एक बार फिर पाखरो रेंज घोटाले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। बता दें कि सीबीआई ने पाखरों रेंज घोटाले के संबंध में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।

मिली जानकारी के मुताबिक़ हरक सिंह रावत ने सीबीआई को कुछ गोपनीय दस्तावेज भी सौंपे हैं। जो सीधा तत्कालीन मुख्यमंत्री ओर ब्यूरोक्रेट्स से जुडे हैं। हरक सिंह रावत के इस बड़े खुलासे की बाद कई लोगों के नाम निकलकर सामने आयेंगे। जो एक बड़ा सवाल होगा।

बता दें कि पाखरो रेंज में टाइगर सफारी बनाने में तमाम अनियमितताएं पाई गई। जिसको लेकर विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

वहीं विजिलेंस ने अगस्त में हरक सिंह रावत के कई प्रतिष्ठानों शिक्षण संस्थानों और पेट्रोल पंप जैसे तमाम जगहों पर छापा मारा था। जिसके बाद विजिलेंस ने जांच सीबीआई को सौंप दिया। विजिलेंस की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सीबीआई ने जांच शूरू की।

 

error: Content is protected !!