हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं बच्चे की मासूम बहन ने हिम्मत दिखाई और विरोध किया जिसके चलते आरोपित हड़बड़ाहट में बच्चे को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि जगजीतपुर निवासी डम्बर सिंह का परिवार बीते तीन माह से दीपक कुमार के मकान में किराए पर रह रहा है। पति-पत्नी बस अड्डे पर कड़ी-राजमा की ठेली लगाते हैं। डम्बर सिंह ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल ठीक कराने गए थे।

भाई को ले जाने की कोशिश कर रहे थे दो लोग

पत्नी ठेले पर थीं और घर में उनकी 11 वर्षीय बेटी स्मृद्धि, डेढ़ वर्षीय बेटा ह्रदयांश और छोटी बेटी रिद्धी मौजूद थे। डम्बर सिंह घर लौटे, तो बेटी स्मृद्धि ने रोते हुए बताया कि दो लोग कमरे में घुस आए थे और छोटे भाई ह्रदयांश को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। बहन ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपितों को ऐसा करने से रोका। इस दौरान आरोपितों ने बच्चा चोर होने का झूठा आरोप लगाकर उसे डराने की कोशिश की और जाते-जाते स्मृद्धि के बाल जबरन काट दिए, जिससे वह घायल हो गई।

मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!