खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से है। जहां चार युवकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। वो रोती रही पर हैवान अश्लील वीडियो वायरल करने और उसके पिता को मारने की धमकी देकर 2022 से अब तक उसका रेप कर अप्राकृतिक संबंध बनाते रहे। जब वो पूरी तरह टूट गई तो उसने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की, उसके बाद मामला उजागर हुआ, उसने सारी बातें अपनी मां को बताई, तब कहीं जाकर थाना हरिद्वार में मामले की शिकायत दर्ज हो सकी।
पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर 5 फरवरी 2022 को उसकी बेटी की मुलाकात पालिका बाजार निवासी गौतम उर्फ़ इलु पुत्र कृष्ण कुमार से हुई थी। गौतम ने ट्यूशन जाते समय किताब लेने के बहाने उसका मोबाइल फोन नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपी ने किताब देने के बहाने 7 फरवरी को किसी संजू छल्ले वाले की बिल्डिंग में बुलाया और वहां पर उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाई और दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
वहीं आरोपी गौतम ने दुष्कर्म करने के बाद लड़की अपने दोस्त विनीत वर्मा, वैभव पंत और प्रियांशु को भी अपने साथ मिला लिया और सभी उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। महिला ने बताया कि उसके बाद से वे लोग उसे लगातार डरा-धमकाकर संजू छल्ले वाली की बिल्डिंग और होटल सागर मूर्ति निकट भल्ला रोड ले जाकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के साथ आप्रकृतिक संबंध बनाने लगे। महिला ने बताया कि वे लोग उस ढाई साल तक वे लोग बच्ची को नशा कराकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करते और उससे पैसे भी वसूलते रहे। आरोपियों ने नाबालिग को गर्भपात की दवा भी खिलाई।
पिछले माह 18 अक्तूबर को भी उसकी बेटी को होटल सागर मूर्ति में ले जाकर गौतम उर्फ इलु ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने आगे बताया कि 4 नवंबर 2024 को आरोपी प्रियांशु ने उसकी बेटी को कॉल कर उसके साथ गाली गलौज की, उसके पिता और भाई को मार देने की धमकी भी दी। आरोपी प्रियांशु ने लड़की के मुंह पर तेजाब डालने की और उसके भाई को नशा बेचने के झूठे आरोप में फंसा देने की धमकी भी दी।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी गौतम(इलु,) फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी गौतम (उर्फ इलु) पुत्र किशन निवासी पालिका बाजार, रामगढ़ के निवासी वैभव पंत, विनीत वर्मा पुत्र बबली निवासी गंगा टाकीज और पालिका बाजार निवासी प्रियांशु, पुत्र किशन सिंह के खिलाफ गैंगरेप, पोक्सो एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा संजू छल्ले वाली की बिल्डिंग के मालिक की इस मामले में क्या भूमिका थी, इसकी भी छानबीन की जाएगी। उसके खिलाफ़ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।