कनखल थाना क्षेत्र में गंगा में नहाते समय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में तैनात एक आरक्षी डूबकर लापता हो गया। सिपाही के डूबने की जानकारी मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय पुलिस ने जल पुलिस की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया, देर शाम तक सिपाही का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस के अनुसार, मायापुर स्थित एलआईयू कार्यालय में त्रिपन सिंह नेगी कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मूल रूप से जौनसार भाबर क्षेत्र के कालसी के रहने वाले त्रिपन सिंह नेगी सोमवार की दोपहर अपने परिचित के साथ कनखल के बैरागी कैंप में ठोकर नंबर दस पर पहुंचे। जहां वह स्नान करने लगे। अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से वह डूब गए। ये देखकर साथी घबरा गया और उसने तुरंत विभाग में संपर्क कर घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव, कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस की टीमें बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया गया। देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि गंगा में सर्च अभियान चलाकर कांस्टेबल की तलाश की जा रही है।