पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान ने उत्तराखंड की नहीं बल्कि देश की सियासत को हिला कर रख दिया है। बता दें इन दिनों हरक सिंह रावत का एक बयान खूब चर्चाओं में हैं। जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं कि अगर मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश की सियासत में भूचाल आयेगा।
पाखरों रेंज घोटाले में ईडी की जांच लगातार जारी है। इस मामले में लंबे से हरक सिंह रावत चुप्पी साधे हुए थे लेकिन 12 घंटे चली ईडी की पूछताछ के बाद अब मुखर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जान बूझकर मुझे निशाना बना रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके घर कांच के हो उन्हें दूसरों के घरों में पत्थर नहीं डालना चाहिए। मैं शांत हूं अगर मेरा मूंह खुलवाया तो राजनीति में भूचाल आयेगा। मैं पक्का ठाकुर हूं प्यार से गला भी कटवा दूंगा लेकिन डरा धमका कर गला कटाने पर मरना पसंद करूंगा, लेकिन झुकना नहीं।
हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए मैंने सबकी काम किए हैं। कांग्रेस में मंत्री रहते हुए भाजपा के काम किए हैं और भाजपा में रहते हुए कांग्रेस के काम किए हैं। लेकिन आज कुछ लोग जानबूझकर मुझे निशाना बना रहे हैं। जिनके दामन साफ़ नहीं है। सबकी मनी लांड्रिंग की जांच कराओ फिर मैं बताऊंगा कौन क्या है।