उत्तराखंड के चम्पावत में एक ट्रक चालक द्वारा कथित तौर पर नाबालिग दलित कॉलेज स्टूडेंट को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोप है कि एक ट्रक चालक ने शनिवार को चम्पावत में एक दलित नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि 17 वर्षीय बेटी सुबह 4 बजे बगैर बताए घर से कहीं चली गई थी। शाम को घर लौटने पर बेटी ने अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी। छात्रा ने बताया कि टिप्पर वाहन चालक नरेश सिंह निवासी खिरद्वारी उसे झांसा देकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

वहीं पुलिस ने बताया कि किशोरी का अपहरण कैसे हुआ यह बात पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। एसपी अजय गणपति ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!