उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक विवाद उबाल पर है। यह विवाद कभी आस्था से जुड़े बाबा केदारनाथ धाम को लेकर बना हुआ है तो कभी कावड़ यात्रा को लेकर। जैसा कि हम सभी जानते हैं हरिद्वार में चल रहे कांवड यात्री मार्ग पर नेम प्लेट का बवाल अभी थमा भी नही था कि एक और विवाद खड़ा हो गया है। हरिद्वार में प्रशासन ने पहली बार कांवड मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिद , मजारों, और दरगाह के आगे पर्दे लगाकर उन्हे ढक दिया। जिसको लेकर अब बड़ा हंगामा हो गया है। तो वहीं कुछ घंटे बाद मस्जिद मजारों पर लगे पर्दे हटवा दिए गए। मस्जिदों मजार को पर्दे से ढके जाने पर जिला प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया जिससे उकसावे की स्थिति न बने। जिससे किसी को दिक्कत ना हो। आप सभी जानते हैं जब कुछ नया होता है तो हम उसे ढक देते हैं। मस्जिदों को ढकने के पीछे का कारण है कि उकसावे की स्थिति पैदा न हो। कोई भड़के ना जिससे हमारी कांवड यात्रा सुचारु रूप से चलते रहे। जब कुछ निर्माण होता है तो उसे ढक दिया जाता है। इसलिए ऐसा किया गया है।