उत्तराखंड से काफ़ी दुखद खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि असम राइफल्स में तैनात वारंट ऑफिसर गुणानंद चौबे आज मणिपुर में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए अचानक हमले में शहीद हो गए।
इस खबर के सामने आने के बाद से पूरा लोहाघाट क्षेत्र शोक में डूब गया है। हर जगह मातम पसरा हुआ है। बता दें कि गुणानंद चौबे मणिपुर में 22 बटालियन असम राइफल्स में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे। अपने पीछे पत्नी, दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। इस समय उनका परिवार दिल्ली में रहता है।
जानकारी की अनुसार शहीद के अन्तिम संस्कार की जगह का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है। लेकिन उनके पार्थिव शरीर को असम रायफल के कैंप में रखा गया है। वहीं पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया जाएगा।