दिनांक 14-03-2025 की रात्रि समय लगभग 1900 बजे पुलिस को दलपुरा गूलरभोज नहर के किनारे कुछ युवकों के मध्य गोली चलने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि गुरदीप नाम के व्यक्ति को हर्षित बोरा नाम के किसी व्यक्ति द्वारा गोली मारी गई है जिसमें गुरदीप नामक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है।
घायल युवक गुरदीप सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। यूके संबंध में मृतक गुरदीप सिंह के भाई श्री गुरदित्त सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी ग्राम बेरिया दौलत केलाखेड़ा की तहरीर पर आज दिनांक 15-03-2025 की प्रातः 03:05 बजे थाना गदरपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 69/2025 धारा 103(1)/3(5) BNS बनाम हर्षित बोरा पुत्र रमेश, रविंदर पुत्र सुभाष सिंह, सौरभ पुत्र रोशन लाल निवासी गण बेरिया दौलत केलाखेड़ा, गगन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बांसखेड़ी केलाखेड़ा पंजीकृत