उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए सत्र 2025-26 के लिए पढ़ाई के समय और छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार सरकारी स्कूलों में कुल 240 दिन पढ़ाई होगी, जबकि 125 दिन छुट्टियां रहेंगी।
इस निर्णय से बच्चों को पढ़ाई और अवकाश के बीच अच्छा संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी ने बुधवार को राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर के तहत ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूल अवकाशों में रविवार और सार्वजनिक अवकाशों सहित समान रूप से 77 दिन दिए जाने हैं।
गर्मी और सर्दी की छुट्टियाँ
इस कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 27 मई से 30 जून तक 35 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां और 1 से 13 जनवरी तक 13 दिन की शीतकालीन छुट्टियां होंगी। साथ ही शीतकालीन स्कूलों में 20 जून से 30 जून तक 11 दिन की छुट्टियां रहेंगी और 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक 37 दिन की शीतकालीन छुट्टियां दी जाएंगी।
स्कूल कुल 125 दिनों तक बंद रहेंगे।
स्कूल की छुट्टियों के कारण कुल 125 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। इसमें रविवार, सार्वजनिक अवकाश, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश भी शामिल हैं। इसके अलावा यदि प्रधानाचार्य व प्राचार्य चाहें तो तीन दिन का अवकाश विवेकाधीन अवकाश के रूप में भी स्वीकृत कर सकते हैं तथा जिला मजिस्ट्रेट भी तीन दिन का स्थानीय अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं।
इस बार प्रदेश में 40 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं, जिनमें प्रमुख अवकाश गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, होली, स्वतंत्रता दिवस, दिवाली और क्रिसमस आदि शामिल हैं। इन छुट्टियों के दौरान सरकारी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।
पुस्तकालय की स्थापना
जन कल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट गरीब बच्चों के लिए शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए पुस्तकालय स्थापित करने जा रहा है। ट्रस्ट ने घोषणा की है कि जनवरी माह में शशिबाला गंगवार लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी, ताकि बच्चों को अध्ययन के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके।
यह कैलेंडर और नई योजनाएं बच्चों के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती हैं। इससे न केवल उनकी पढ़ाई का समय निर्धारित होगा, बल्कि वे मानसिक और शारीरिक तरोताजा रहते हुए अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।