India: Strike: Pakistan: Operation Sindoor: भारतीय सेना ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकी अड्डों पर सटीक कार्रवाई की है। इस सैन्य अभियान में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। सेना की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में की गई, जिसमें आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा कारणों से उत्तरी और पश्चिमी भारत में हवाई सेवाएं व्यापक रूप से बाधित हुई हैं। अब तक 200 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और 18 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से उड़ानों का संचालन रोक दिया गया है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है, और नागरिकों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है।