यूनिफॉर्म सिविल कोड पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि सरकार की नियत और मानसिकता साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूसीसी मे सभी धर्म और संप्रदाय का सम्मान होना चाहिए। सबको अपना अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन सरकार की ऐसी मंशा नहीं है।

वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने यूसीसी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यूसीसी में काफी विसंगतियां और कमियां हैं।सरकार एक तरफ यूसीसी बना रही है तो दूसरे तरफ सशक्त भू कानून लाने की बात कर रही है। लेकिन प्रदेश को निजी हाथों में दिया जा रहा है। लागू होने के बाद से लोगों को कितनी परेशानियां होगी, इसको कोई नहीं देख रहा है। यहां तक की इसमें लिविंग रिलेशन में रहने के भी परमिशन है और रजिस्ट्रेशन देने की भी बात कही गई है, जो उत्तराखंड के विपरीत है। बता दें कि उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद देश का पहला राज्य बन जाएगा।

error: Content is protected !!