उत्तराखंड में इन दिनों कांवड यात्रा चल रही है। कांवड़िए काफ़ी दूर से इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं और शिवभक्ति में डूबे कांवड़िए इस यात्रा का आनंद लें रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की सेहत की साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जी हां…
बता दें कि उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की खबर सामने आई है। जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग के बीच कुच दुकानों पर कांवड़ियों को केमिकल वाल जूस पिलाया जा रहा है। यहीं नहीं खबर है कि ये दुकानदार अपनी पहचान छिपाकर हिंदू बनकर केमिकल जूस कांवड़ियों को पिला रहे हैं। ख़बर की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक के हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य व्यक्ति मैके से फरार हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कांवड़ मेला प्रभारी जया बलूनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह लक्ष्मण झूला थाने में याह सूचना मिली। नीलकंठ पैदल यात्रा मार्ग पर पांच दुकानें हैं जहां पर कांवड़ियों को केमिकल वाला जूस पिलाया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति सहारनपुर निवासी को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य फरार है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान में बेचे जन वाला केमिकल बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर खाद्य निरीक्षक को बुलाकर केमिकल की सेंपलिंग की टेस्टिंग कराई गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जम में जुटी है।