हल्द्वानी: बाहर से आकर नैनीताल जिले में रहने वाले संदिग्धों की इन दिनों सत्यापन अभियान चल रहा है। सत्यापन अभियान के दौरान हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने से चौकाने वाली घटना सामने आई है, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो अंदर से जवाब मिला हमने खुद को अंदर से बंद कर रखा है।जब पुलिस मामले की तह तक गई तो मामला कुछ और निकला।

दरअसल, पुलिस जब बनभूलपुरा में घर-घर सत्यापन कर रही थी, तभी उन्हें एक घर के बाहर दो बड़े ताले लगे दिखाई दिए। पहली नजर में यह घर खाली लग रहा था, लेकिन पुलिस को कुछ संदेह हुआ, जब दरवाजे के पास पहुंचकर उन्होंने आवाज लगाई, तो भीतर से लोगों की आवाजें सुनाई दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो अंदर से जवाब मिला हमने खुद को अंदर से बंद कर रखा है। पुलिस ने तुरंत चाबी मंगवाई, ताले खुलवाए और देखा कि अंदर 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

बता दें कि इस मामले में कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली कि सत्यापन के दौरान एक घर में बाहर से ताला लगा है, लेकिन अंदर लोग रह रहे हैं, पूछने पर पता चला कि ये परिवार रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाला है, पुलिस ने उनके डॉक्यूमेंट्स मंगवाए हैं और रामपुर पुलिस से वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। आईजी कुमाऊं ने बताया कि जिलेभर में सत्यापन अभियान इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि असामाजिक और अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित किया जा सके। बनभूलपुरा में पकड़े गए इस परिवार ने पूछताछ में बताया कि वे रामपुर से हैं और यहां किराए पर रह रहे थे।

बता दें कि अंदर कुल दो परिवार थे, जिनमें लगभग 10 लोग शामिल थे। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लिया हुआ था, इसी डर से उन्होंने खुद को ताले में बंद कर लिया था ताकि अगर कोई छापा पड़े तो लगे कि घर खाली है। आईजी ने यह भी बताया कि विद्युत विभाग को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और अब अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर अलग से कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन के बाद रामपुर से सभी दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं, जैसे ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होती है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!