एक तरफ जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात की जाती हैं। अभियान चलाया जाता है। जिससे कि लोग जागरूक बन सके तो वहीं आज के दौर में कुछ ऐसी मानसिकता के लोग भी है , जो बेटे की चाह में  अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी को लगातार दो बेटी होने पर उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है।

इस इंस्पेक्टर ने ना केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का मज़ाक उड़ाया है, बल्कि उत्तराखंड पुलिस के स्लोगन पुलिस आपकी मित्र, सेवा और सुरक्षा का भी उपहास उड़ाया है। इंस्पेक्टर की पत्नी की उधम सिंह नगर एसएसपी कार्यालय से इंसाफ की गुहार लगाई थी, इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पिथौरागढ़ जनपद में तैनात इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार को बेटे की चाह थी, लेकिन उनकी पत्नी वैजयंती देवी को लगातार दो बेटी होने के बाद से आशुतोष ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दीं। इसके बाद छुट्टी में अपने घर पहुंचे आशुतोष ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और जब मारपीट से भी मन नहीं भरा तो उसने गुंडों को अपने घर पर बुलाकर अपनी बीबी की पिटाई करा दी।

error: Content is protected !!