हरिद्वार। हरिद्वार के जया मैक्सवेल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक हाथी अस्पताल परिसर में घुस आया। इस दौरान हाथी ने जमकर उत्पाद मचाया। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर हरिद्वार के जया मैक्सवेल अस्पताल में घुस आया। इस दौरान पहले हाथी ने अस्पताल की दीवार तोड़ी। फिर अस्पताल में दाखिल हो गया। हाथी को देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई।
अस्पताल के स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथी के डर से आसपास के लोग अपनी छतों पर चढ़ गए। इसी बीच लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद हाथी के अस्पताल में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि हरिद्वार का ज्यादातर इलाका राजाजी पार्क के जंगल से सटा होने के कारण आए दिन जंगली जीवों की आवाजाही रिहायशी इलाकों में देखी जाती है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि इसके लिए वन विभाग कार्य कर रहा है। वन विभाग द्वारा कई क्विक रिस्पांस टीम में भी बनाई गई हैं। ये टीमें लगातार 24 घंटे आसपास की चौकियों में तैनात रहती हैं। इसी के साथ बंबू फेंसिंग हो या फिर दीवार बनाना, वन विभाग जंगल के उन क्षेत्रों को चिन्हित कर जहां से यह वन्य जीव शहर की ओर आ रहे हैं, वहां पर दीवार बनाने का भी कार्य करेगा।