{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

उत्तराखंड के नैनीताल से दिल को दहला देने वाली वीडियो सामने आई है। बता दें कि नैनीताल में मां नंदा देवी के भव्य डोले के दौरान नैनीझील की रैलिंग टूटने से झील में गिरे आधे दर्जन लोगों का वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि रैलिंग टूटने से झील में गिरे आधा दर्जन लोग शामिल थे। जिसमें एक महिला भी थी। घटना के दौरान स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी ने झील में गिरे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

बीटी 8 तारीख को नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव शूरू हुआ। और 15 तारीख को मां के डोले के नगर भ्रमण के साथ ही महोत्सव संपन्न हुआ। वहीं रविवार को डोला दोपहर में मां नयना देवी मंदिर परिसर से निकलकर लोअर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल की तरफ जा रहा था। इस दौरान ग्रैंड होटल के नीचे सक्रिय मार्ग में डोले में शामिल लोगों के भार से दर्शनों के लिए आए भक्त दब गए और भार बढ़ने से रेलिंग टूटकर झील में जा गिरी।

रेलिंग के साथ कई दर्शक और भक्त झील में जा गिरे। जिन्हें डोले में शामिल लोगों ने हाथ पकड़कर समय रहते बाहर निकाल लिया।

error: Content is protected !!