भारत –पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध के दौरान उत्तराखंड के रूद्रपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में कई दुकानों में पहुंचे बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि दुकानदारों को दुकान का नाम रखते हुए धार्मिक पहचान बताना चाहिए।
उनका कहना है कि दुकान का नाम धार्मिक पहचान के नाम पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि हमारे पड़ोस में कौन किस धर्म का दुकान खोल रहा है।
सोशल मीडिया पर 1 मिनट 29 सेकेंड का यह वीडियो उत्तराखंड के रूद्रपुर के उधम सिंह नगर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक दुकान पर पहुंचे बजरंग दल के कुछ सदस्य दुकान के मालिक को समझाते दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने निर्देश दिया कि दुकान का नाम लिखने के दौरान धार्मिक पहचान बताना होगा। उन्होंने कई दुकानों के मालिक से यह करने को कहा है।
मीडिया से बात करते हुए बजरंग दल के सदस्य ने कहा कि पड़ोसी को पता रहना चाहिए कि उसके बगल में जो पड़ोसी आया है,वह किस जाति धर्म का है। दल के व्यक्ति ने आगे कहा कि आजकल कई मामले सामने आते हैं जिनमें जूस में पेशाब करना,ब्रेड पर थूकना,गन्ने के जूस में पेशाब करना आदि। यह कोई हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं है,बस हम चाहते हैं कि दुकानदार अपनी असली पहचान और वेरिफिकेशन के साथ ही दुकान का नाम रखे। इस दौरान बजरंग दल वालों ने जय श्री राम के नारे लगाए।