दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात उत्तराखंड के एनएसजी कमांडो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।पारिवारिक लोगों ने बताया कि नरेंद्र सिंह की इसी नवंबर महीने की 19 तारीख को शादी होनी थी। नरेंद्र सिंह वर्तमान में दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर तैनात थे।

बता दें कि एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता का रहने वाला था। जो कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात था। इससे पूर्व वो कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे।बताया गया कि कमांडो की गोली लगने से मौत हो गई है।

वहीं मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो 30 वर्षीय नरेंद्र सिंह भंडारी पिछले 10 सालों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे। मृतक जवान के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं।दो वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था।

नरेंद्र सिंह भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में ही कृषक हैं। आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी हल्द्वानी में लोहाघाट निवासी युवती से तय हुई थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। मौत की खबर सुनते ही मां का रो रो कर बुरा हाल है।

रोते हुए मां ने लोगों को बताया कि एक दिन पहले ही उससे बात हुई काफी खुश था। ये सब कैसे हो गया।परिवार में सब हंसी खुशी का माहौल था। हर कोई अब शादी की तैयारियां में जुटा था, साथ ही नरेंद्र के घर आने का इंतजार हो रहा था। लेकिन अचानक मौत की खबर सुनते ही हर कोई स्तब्ध है। हर कोई समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर ये कैसे हो गया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आज पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।

error: Content is protected !!