उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में शराब के नशे में विवाद होने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दोनों की शादी के अभी महज 3 साल ही हुए थे। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। घटना के बाद आरोपित फरार हो है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदर जुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी 3 साल पहले रसूलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी इसराना से हुई थी। अभी तक इनके कोई बच्चा नहीं है। आरोप है की शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए परेशान कर रहा था।

घटना के बाद आरोपित फरार

शनिवार की शाम इरशाद शराब पीकर घर आया उसने घर जाकर किसी बात को लेकर इसराना के साथ विवाद कर दिया। आप है कि उसने इसराना की पिटाई कर उसके सिर को फर्श पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।

आननफानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

error: Content is protected !!