हरिद्वार: चार वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या करने वाला आरोपित सूरज उर्फ सूरजभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूरजभान का मृतका बच्ची की मां से अवैध संबंध थे। जब पिता को यह बात पता चली तो उसका आरोपित सूरजभान से झगड़ा हुआ और आरोपित को झोपड़ी से बाहर निकाल दिया गया।
इसी रंजिश में आरोपित ने चार वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर डाली। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस ने 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपित को पुलिस ने लक्सर के कबाड़ी मोहल्ले में स्थित एक खंडहर से धर दबोचा। आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश कासगंज का निवासी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला से एक चार साल की मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। स्वजनों ने दो दिन तक अपने स्तर से तलाश की और कुछ पता न चलने पर तीसरे दिन पुलिस को सूचना दी थी। स्वजनों ने कूड़ा बीनने का काम करने वाले अपने एक परिचित सूरज पर अपहरण का आरोप लगाया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद इससे पहले पुलिस बच्ची या सूरज को ढूंढ पाती, स्वजनों को मनसा देवी मंदिर के नीचे रेलवे सुरंग में मासूम का शव मिला था। सीधे तौर पर हत्या लगने पर मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया था। सीसीटीवी कैमरे में मासूम को आरोपित सूरज के पीछे-पीछे सुरंग की तरफ जाते देखा गया था।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बच्ची के हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित करते हुए जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे। हरिद्वार से सहारनपुर और कासगंज से मुरादाबाद तक दबिशें दी गई। आखिरकार पुलिस टीमें बच्ची के हत्यारोपित के करीब जा पहुंची।