बरसात शुरू होते ही रिमझिम फूवारों के साथ आती हैं अनेकों बीमारियां। देहरादून में बारिश के बाद डेंगू के मरीजों में इजाफा हो सकता है। राजधानी देहरादून में अप्रैल के बाद से लेकर अभी तक 45 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 26 डेंगू के मरीज देहरादून के हैं, जबकि 19 रोगी अन्य जिलों व राज्यों के हैं. मंगलवार तक 11 डेंगू मरीजों का इलाज देहरादून के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा था।
देहरादून में डेंगू के 45 मरीज:
देहरादून के डेंगू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने बताया कि शहर कि सभी पैथोलॉजी लैबों को डेंगू जांच को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। जांच के निर्धारित शुल्क तय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते साल डेंगू की जांच के लिए जो रेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय किए गए थे, वही शुल्क इस बार भी पैथोलॉजी लेबों के लिए निर्धारित किये गए हैं।
डेंगू के लक्षण और बचाव
बुखार सिरदर्द, त्वचा पर चेचक की तरह लल निशान, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों मे तेज दर्द, थकान, उल्टी
बचाव –
अधिक से अधिक नारियल पानी का सेवन करें।
तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल कर सेवन करें।
बकरी का दूध काफी फायदेमंद होता हैं।
चुकंदर का जूस, गाजर का जूस मिलाकर पीए।
उबले पानी में गिलोय की ड्रॉप मिलाकर पिए।
नारियल पानी बेचने वालों पर रहेगी पैनी नजर:
इस बार स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम को लेकर नारियल पानी बेचने वालों पर भी पैनी निगाह रखेगा. अक्सर गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा बिकने वाला नारियल पानी पीने के बाद उसके शेल को इधर-उधर फेंक दिया जाता है. नारियल पानी भले ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है, लेकिन नारियल पानी पीने के बाद इसका खाली खोल फेंक दिया जाता है, जिसके अंदर डेंगू का लार्वा पनपने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं.
खुले में फेंके गए नारियल के खोलों में डेंगू के लार्वा पनपने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है. खोल में बरसात का पानी जमा होने के कारण यह डेंगू के लार्वा के लिए बहुत बड़ा सोर्स बन जाता है. देहरादून में नारियल पानी की बिक्री करने वालों के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी. उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि लोगों को नारियल का पानी पिलाने के बाद शेल को इधर-उधर नहीं फ़ेंके, जिससे लार्वा पनपने की स्थिति उत्पन्न ना हो सके.
-डॉ सीएस रावत, डेंगू नियंत्रण नोडल अधिकारी
-नारियल के खोल गड्ढों में डंप करने की सलाह: स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से उन्हें यह भी बताया जाएगा कि नारियल के खोल को गड्डों में डंप कर दें, या फिर उसे जला दें. जले हुए खोल को खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यह भी नजर रखेगी कि नारियल पानी बेचने वाले सड़कों या फिर उसके आसपास नारियल के खाली खोल तो नहीं फेंक रहे हैं।
डेंगू से बचने के उपाय
अपनी बॉडी को कपड़े से पूरी तरह कवर रखे ।
आस पास घर के पानी जमा न होने दे।
हमेशा पानी की टंकी का ढक कर रखें।
बर्तन और खाने पीने की चीजों को साफ़ पानी से धो कर रखे।
साफ़ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दें।