भिकियासैंण। भतरौंजखान में सोमवार को अनियंत्रित कार क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चालक गिरीश चंद्र पुत्र हरिराम उम्र 34 साल निवासी पनुआदोखन भतरौंजखान सोमवार को कार से सवारी छोड़ने के लिए गया हुआ था। वापसी में वाहन में पंकज शर्मा और प्रकाश राम सवार थे। भतरौजखान के मझौड़-जाख मार्ग पर कार क्रैश बैरियर को तोड़ खाई में गिर गई।

सूचना पर एसओ भतरौंजखान सुशील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक प्रकाश राम की मौत हो चुकी थी। जबकि चालक गिरीश और पंकज शर्मा गंभीर घायल मिले। पुलिस ने घायलों को रानीखेत भेज दिया, जबकि मृतक के परिजनों को सूचना दी।

error: Content is protected !!