उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों प्रादेशिक सेना (Territorial Army) की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।भर्ती में शामिल होने के लिए देशभर से युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित कई प्रदेशों से अभ्यर्थी यहां पहुंचे हुए हैं।

इसी बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो एक तरफ व्यवस्था की पोल खोलते हैं, वहीं अभ्यर्थियों की परेशानियों को भी उजागर करते हैं।

युवकों की सुरक्षा पर सवाल

अभ्यर्थी टैक्सी और बसों के जरिए पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की एक बस का दृश्य दिख रहा है, जो हल्द्वानी से पिथौरागढ़ तक अभ्यर्थियों को लेकर जा रही थी। वीडियो में एक युवक, जिसे बस में सीट नहीं मिली, अपनी जान जोखिम में डालकर बस की डिक्की में बैठा नजर आ रहा है। चलती बस में डिक्की का दरवाजा थोड़ा खुला हुआ है, जिससे युवक का चेहरा बाहर झांकता हुआ दिख रहा है। बस भी तेज गति से पहाड़ के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर हिलती-डुलती नजर आ रही है। डिक्की का खुला दरवाजा हवा में लहर रहा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

व्यवस्था की कमी और अभ्यर्थियों की परेशानी

एक अन्य वीडियो में पहाड़ों पर दूर-दूर तक भीड़ नजर आ रही है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में हर तरफ युवाओं का हुजूम देखा जा रहा है। कई अभ्यर्थियों को सड़क किनारे, खुली पहाड़ी जगहों और खेतों में ही रात गुजारनी पड़ी। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि टनकपुर और हल्द्वानी से पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए टैक्सी संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। साथ ही, कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें सड़कों और फुटपाथों पर ही सोना पड़ा।

दूसरी ओर, जिला प्रशासन का दावा है कि भर्ती में शामिल होने आ रहे युवाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि शहर के 30 विद्यालयों में युवाओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 18 जगह लंगर लगाए गए हैं, जहां अभ्यर्थियों को निशुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि 100 से अधिक बसों और लगभग 250 टैक्सियों की व्यवस्था की गई है, ताकि युवाओं को मैदानी इलाकों से लाया और वापस भेजा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि 22 और 23 तारीख को उत्तराखंड राज्य के अभ्यर्थियों के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं।

 

 

error: Content is protected !!