देहरादून: सचिवालय में मुलाकात के बहाने सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम के कक्ष में पहुंचे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार और उसके साथियों ने न केवल अभद्रता व गाली-गलौज की, बल्कि सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने बीच-बचाव करने आए सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव व अपर निजी सचिव के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें सचिवालय के बाहर देख लेने की धमकी दी। घटना के तत्काल बाद वरिष्ठ निजी सचिव की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में तहरीर दी गई, जिस पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

वहीं, आइएएस एसोसिएशन ने भी देर शाम आपातकालीन बैठक बुलाकर घटना की घोर निंदा की। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारी इस विषय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिलकर आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।

घटना बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन में सचिव (ऊर्जा) आर. मीनाक्षी सुंदरम के कक्ष संख्या-201 में हुई। बताया गया कि सचिव सुंदरम अपना आवश्यक कामकाज निबटा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिव से मिलने पहुंचा। सचिव ने बाबी पंवार और साथियों को कक्ष में बुलाया।

आरोप है कि अंदर आते ही बाबी पंवार और साथियों ने सचिव के साथ दुर्व्यवहार कर गाली-गलौज शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सचिव सुंदरम ने तत्काल अपने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर आरोपितों को बाहर करने को कहा।

आरोप है कि इस पर बाबी पंवार और उसके दोनों साथियों ने उनके साथ हाथापाई कर दी और भाग निकले। सचिव सुंदरम के निर्देश पर एसएसपी अजय सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को आरोपित बाबी पंवार व उसके साथियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आठ मुकदमे पूर्व में हैं दर्ज

पुलिस के रिकार्ड के अनुसार बाबी पंवार पर पहले ही विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। उसे न्यायालय से सशर्त जमानत मिली हुई है। इनमें चार मुकदमे देहरादून शहर कोतवाली, एक-एक मुकदमा डालनवाला, रायपुर व नेहरू कालोनी थाने, जबकि एक मुकदमा बागेश्वर कोतवाली में दर्ज है।

सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के कक्ष में बाबी पंवार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की घटना पर सचिवालय संघ ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि घटना को लेकर सभी घटक संघों की बैठक बुलाई गई है। इसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या कदम उठाया जाना है।

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के कक्ष में हुई दुर्व्यवहार की घटना का अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ ने निंदा की है। संघ के अध्यक्ष व सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि वरिष्ठ नौकरशाह और सचिवालय कर्मियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार खेदजनक है। सरकार को इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

error: Content is protected !!