उत्तराखंड में आज सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि बता दें कि देवप्रयाग के पास एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग लापता हैं। टोह वहीं एक महिला को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया है। गंभीर हालत के चलते अस्पताल भर्ती कराया गया। अन्य चार लापता हुए लोगों की तलाश जारी है।
बता दें कि यह हादसा देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच हुआ। कार में मौजूदा लोग एक ही परिवार के श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले है। शादी समारोह में सम्मिलित होने कार से निकले थे। और दुर्घटना के शिकार हो गए।
कार में सवार लापता हुए चार लोगों की तलाश के लिए SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। लेकर नदी के बहाव तेज होने की कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।