देहरादून: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो देहरादून के संस्थान दून डिफेंस ड्रीमर्स के अंदर का है। इस वीडियो में बॉबी पंवार सहित कई अन्य लड़कों पर डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोड़फोड़ करने, गाली गलौच, मारपीट और महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इसी मामले में थाना रायपुर में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कॉलेज में हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो में दिन रही अज्ञात अभियुक्तों की पहचान भी की जा रही है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी है। संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बाबी पंवार और अन्य अज्ञात ने दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोड़फोड़, गाली गलौच मारपीट की। साथ ही दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा सहित छेड़छाड़ की। जिस सम्बन्ध में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की अब तक जांच में गवाह के बयान के साथ कई साक्ष्य प्राप्त हुए है।
मामला हुआ दर्ज
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने संस्थान की महिला कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी और छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर बॉबी पंवार और उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 147/323/342/354/354 K/427/509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है ।