उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अवैध मदरसों को लेकर जमकर सख्ती दिखा रही है। सरकार के आदेश पर अब तक 110 मदरसे सील किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में 20 मार्च को कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 18 और मदरसों पर ताला लगा दिया।

इससे मजहब के नाम पर अवैध धंधा चलाने वाले लोगों को गहरा झटका लगा है। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि CM धामी ने अवैध कब्जों और अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड सरकार के आदेश पर प्रशासन ने ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में 4, किच्छा में 8, बाजपुर में 3, जसपुर में 1 और हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में 2 मदरसों पर कार्रवाई करते हुए ताला लगा दिया।

इससे पहले देहरादून और पौड़ी में भी बड़े स्तर पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 92 मदरसों को सील किया गया था।

मदरसों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई को लेकर हरिद्वार के SDM अजयवीर सिंह ने कहा है, “ऐसे जो भी मदरसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन न तो मदरसा बोर्ड में है और न ही शिक्षा विभाग में है, उनके खिलाफ मुख्यमंत्री ने कार्रवाई कर सील करने के आदेश जारी किए हैं। इसी सिलसिले में श्यामपुर थाना क्षेत्र में गूजर बस्ती में कार्रवाई कर मदरसे सील किए गए हैं। अवैध मदरसों को लेकर जांच की जा रही है, जैसे-जैसे पता चलता जाएगा, वैसे-वैसे कार्रवाई की जाएगी। CM धामी ने अवैध कब्जे, अवैध मदरसे और किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

” बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि राज्य के मूल स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी महजब की आड़ में अवैध गतिविधियों में संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!