उत्तरखंड: अक्सर स्कूल में पढ़ रहे छात्र– छात्राओं का बचपन स्कूल बैग के बोझ तले दबते देखा गया है। छात्र – छात्राओं के व्यवहार में बदलाव चिड़चिड़ापन स्कूल जाने से मना करना जैसे तमाम कारण भारी स्कूल बैग की वजह से दिखाई देते है।
वहीं अब बच्चों के बचपन को भारी स्कूल बैग के बोझ की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने बस्ते की वजन को लेकर नए मानकों को लागू कर दिया है।
बता दें कि बेसिक शिक्षा एसएस चौहान ने सभी सीईओ और डीईओ को कक्षा 1 से 12 तक के लिए तय वजन का मानक जारी किया है। इसे सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक से माध्यमिक स्तर तक बस्ते का अधिकतम वजन 1.6 किलो से लेकर अधिकतम पांच किलो तक ही हो सकता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत सरकार महीने में इक दिन बस्ता रहित दिन की व्यवस्था लागू कर चुकी है। बता दें कि छात्र की आयु , उसके औसतन वजन के अनुसार बस्ते का भार तय करने का निर्णय लिया गया था। जिसका सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा था।
1.बेसिक स्तर –
कक्षा/वजन किलों
कक्षा 01 1.6-2.2
कक्षा 02 1.6-2.2
कक्षा 03 1.7-2.5
कक्षा 04 1.7-2.5
कक्षा 05 1.7-2.5
2. जूनियर स्तर:
कक्षा 06 2-3
कक्षा 07 2-3
कक्षा 08 2.5-4
3. माध्यमिक स्तर:
कक्षा 09 2.5-4.5
कक्षा 10 2.5-4.5
कक्षा 11 3.5-5
कक्षा 12 3.5-5