Haldwani: गौलापार क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां वन विभाग के श्रमिक मोहन सिंह सम्बल (43 वर्ष) का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। यह घटना उस समय की है जब उनके परिजनों ने 31 मार्च 2025 को शाम 5 बजे उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।
पुलिस और वन विभाग की एक टीम ने मोहन की तलाश में जुटी और आखिरकार मंगलवार रात लगभग 10 बजे चोरगलिया रोड स्थित विंड मिल के निकट जंगल में उनका शव मिला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहन सिंह के भतीजे गणेश सिंह सम्बल ने बताया कि मोहन पिछले चार महीनों से अपने पैर में लगी चोट के कारण मानसिक तनाव में थे। इसी तनाव और परेशानी के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया हो सकता है। मोहन, जो वन विभाग में श्रमिक के तौर पर कार्यरत थे, को अक्सर अपनी चोट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिससे उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी।
पुलिस ने मोहन के शव को निष्क्रिय स्थिति में देखकर घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। उनके परिजनों और दोस्तों से भी बयान लिए जा रहे हैं ताकि इस घटना के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया जा सके