रणजी ट्रॉफी 2024 में उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछला मुकाबला 13 नवंबर से 16 नवंबर के बीच खेला गया था और उत्तराखंड के कुल चार खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शतक जड़े हैं। इस लेख में हम आपको एक-एक खिलाड़ी की पारी के बारे में बताएंगे।

अब बात उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर्स की हो रही है तो सबसे पहले क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की बात ही करते हैं। राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज चौधरी ने पहली पारी में 158 और दूसरी पारी में 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उत्तराखंड मुकाबले को ड्रा करने में कामयाब रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में युवराज का यह पहला शतक था।

उत्तर प्रदेश के लिए हल्द्वानी के आर्यन चमके

अब बात करते हैं, हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल की जो कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का रणजी ट्रॉफी में नेतृत्व कर रहे हैं। इस सीजन में आर्यन के बल्ले से कुल दो शतक निकल चुके हैं। कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 109 रनों की पारी खेली। इससे पहले वो हरियाणा के खिलाफ 119 और बंगाल के खिलाफ 92 रनों की पारी खेल चुके हैं।

दिल्ली के कप्तान बडोनी का दोहरा शतक

आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते विश्व जगत में अपनी पहचान 360 डिग्री क्रिकेटर के रूप में स्थापित करने वाले आयुष बडोनी ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा। बडोनी की नाबाद 205 रनों की पारी के बदौलत ही दिल्ली, झारखंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने में कामयाब रही और उसे तीन अंक भी मिले। बडोनी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये तीसरा शतक रहा।

अल्मोड़ा के शाश्वत ने जड़ा एक और शतक

अब बात करते हैं, उस खिलाड़ी कि जिसने 36 पारियों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात शतक जड़ दिए हैं। अल्मोड़ा के मूल निवासी और बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे शाश्वत रावत ने मेघालय के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली। मौजूदा घरेलू सीजन में उनका ये पहला शतक रहा तो वहीं रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए भी जड़ा था जिसके बाद उनकी काफी चर्चा भी होने लगी थी।

उत्तराखंड क्रिकेट फैंस की नजर राज्य के खिलाड़ियों पर जरूर रहती है। इसमें से कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने राज्य को बीसीसीआई द्वारा मान्यता दिए जाने से पहले दूसरे राज्य के लिए खेलना शुरू कर दिया था और आज भी उनके लिए वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी शुरू होने जा रही है, जिसमें देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ईश्वन को भी जगह मिली है, जो कि बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में हजारों रन बना चुके हैं।

error: Content is protected !!