Tehri: उत्तराखंड के टिहरी जिले में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है जिसमें विभिन्न देशों के पैराग्लाइडरों ने प्रतापनगर से टेक ऑफ करते हुए कोटी कॉलोनी तक उड़ान भरी लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है कि पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान पहले दिन ही दर्दनाक हादसा घटित हुआ है जहां पर हरियाणा के पैराग्लाइडर हार्दिक टेक ऑफ कर 10 -15 फीट की ऊँची उड़ान भरते ही नीचे गिर गए जिनके मुंह व कमर पर गंभीर चोटे आई जिन्हें हेली एंबुलेंस सेवा के जरिए एम्स अस्पताल भेजा गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले में बीते गुरुवार को पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है जिसमे विभिन्न देशों के पायलट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे लेकिन इस बीच पहले दिन ही पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हो गया जहां पर हरियाणा के करनाल के निवासी (25 वर्षीय) पैराग्लाइडिंग पायलट हार्दिक बीते गुरुवार को पैराग्लाइडिंग एक्रो और एसआईवी प्रतियोगिता में अभ्यास करने के लिए करीब पौने दो बजे प्रतापनगर टेकऑफ पॉइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहे थे। तभी इस दौरान जैसे ही उन्होंने 10 15 फिट की उड़ान भरी तो उनका नियंत्रण खो गया और वह बेकाबू होकर सीधा नीचे गिर पड़े जिसके चलते उनकी कमर और मुंह में गंभीर चोटे आई।
बता दें कि हादसे के दौरान SDRf के अपर उप निरीक्षक महावीर सिंह ने घायल पैराग्लाइडर को रेस्क्यू कर हेली एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश भेजा जहां पर उनकी स्थिति सामान्य बताइ जा रही है। वो तो गनीमत रही की पैराग्लाइडर को अन्य गंभीर चोटे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताते चले पर्यटन विकास परिषद की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टिहरी बांध की झील कोटी कॉलोनी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है जिसमें प्रतिभागियों ने प्रताप नगर से टेक ऑफ कर कोटी कॉलोनी में लैंडिंग का अभ्यास किया। इस दौरान पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का खूब लुफ्त उठाया।