उत्तराखंड: शादीशुदा महिला ने अपने प्रेम से न मिल पाने के कारण ऐसा कदम उठाया जिसे देख परिवार और पुलिस भी दंग रह गई। बता दें कि यह पूरा हैरतअंगेज मामला उधम सिंह नगर जिले में सामने आया है।

उधम सिंह गनर जिले के दिनेशपुर में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सुसाइड नोट में उसने छह माह से ब्वॉयफ्रेंड के उससे मिलने न आने के कारण जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 साल की महिला की शादी करीब छह साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसका अन्य लड़के के साथ अफेयर शुरू हो गया था। लेकिन, सख्ती की वजह वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से नहीं मिल पा रही थी।

ब्वॉयफ्रेंड से नहीं मिलने की वजह से शादीशुदा महिला ने सुसाइड कर लिया है। महिला अपने पीछे दो छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। पति मजदूरी करता है। भाई ने सुसाइड नोट का लेख उसकी बहन का होने की पुष्टि की है।

तहसीलदार गदरपुर लीना चंद्रा ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या महिला की मौत फांसी लगाने से होना प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!