केदारनाथ: उत्तराखंड में हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा को वोटो की चोट तगड़ी पड़ी है। जिसके बाद अब भाजपा पार्टी की नज़रे केदारनाथ विधानसभा सीट पर गड़ी हुई है। उपचुनाव में दो सीट गंवाने के बाद भाजपा इस बार कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती। जिसके लिए भाजपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में एक मजबूत और दमदार चेहरा उतारेगी। जिस पर बीजेपी पूरे जोश के साथ दांव खेल सके और केदारनाथ विधानसभा सीट जीत सकें। हालाकि ये सीट हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है। बीजेपी ने अपना वर्चस्व स्थापित किया हुआ है। दिवंगत शैलारानी के निधन के बाद से ये सीट खाली पड़ी है। लेकिन इसी सीट बीजेपी पार्टी से चेहरा होगा कौन? ये इस वक्त बड़ा सवाल बना हुआ है। फिलहाल चार नामों की सुगबुगाहट इज समय तेज हो चली है।
* जिनका नाम बीजेपी लिस्ट में सबसे पहले है ऐश्वर्या रावत। मां शैला रानी के निधन के बाद उनकी बेटी नई सोशल मीडिया पर आकार चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
* लिस्ट में दूसरे नंबर पर है आशा नौटियाल। जो पहले भी केदारनाथ विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी है।
* तीसरे नाम जिनका है संजय सिंह दरमोड़ा जो एक युवा चेहरा होने के साथ ही काफ़ी पढ़े लिखे भी है। साथ ही हाईकोर्ट के सॉलिसिटर भी है।
* लिस्ट में चौथा नाम जिनका शामिल हैं कुलदीप रावत। पैसा पानी की तरह बहाने पर भी चुनाव हार गए थे और अभी अभी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इन पर वोट बैंक बढ़ाने के लिए युवाओं को शराब और पैसा बाटने के भी आरोप लगा है। ये एक प्रॉपर्टी डीलर है।
जाहिर है उम्मीदवार कोई भी हो। लेकिन उस उम्मीदवार को जिताना वो सब जनता पर है क्योंकि इस लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है।