हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराते हुए हरिद्वार पथरी पुलिस व प्रशासन ने धनपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई की। लाउडस्पीकरों को हटाने के पीछे की वजह ध्वनि प्रदूषण बताया गया है। चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मानकों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार के धनपुरा क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के चलते विद्यार्थी भी खासी परेशानी हो रही थी। शिकायत मिलने पर पर फेरूपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक ने दोनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए। सुधांशु कौशिक ने बताया कि दो धार्मिक स्थलों पर अधिक ध्वनि के कारण नियमों का उल्लंघन हो रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने लाउडस्पीकर उतार दिए हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और मानकों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!