उत्तराखंड: भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचे तीन युवकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़कर पहले उनकी पिटाई की और फिर शादी में उपयोग किए गए बर्तनों की सफाई करवाई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान पास के गांव से तीन युवक बिना निमंत्रण के शादी में घुस आए और बड़े आराम से खाना खाने लगे. जब ग्रामीणों ने इन्हें संदिग्ध रूप से घूमते और खाते हुए देखा तो पूछताछ की. पूछताछ के दौरान तीनों युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने मौके पर ही तीनों युवकों की पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई के बाद बर्तन भी धुलवाए
ग्रामीणों ने सिर्फ पिटाई ही नहीं की, बल्कि दंड स्वरूप तीनों युवकों से शादी समारोह में इस्तेमाल हुए बर्तन भी धुलवाए. इस पूरी घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक पहले खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं और फिर ग्रामीणों द्वारा उनकी पिटाई करवाई जा रही है. इसके बाद उन्हें बर्तन धोने के लिए ले जाया जाता है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग ग्रामीणों की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ इस तरह की सार्वजनिक अपमानजनक सजा पर सवाल भी उठा रहे हैं.
मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं
हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है और यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह घटना स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच गहरी चर्चा का कारण बनी हुई है और वीडियो के वायरल होने के बाद तीनों युवकों की भी खूब किरकिरी हो रही है.